अनाज का एक एक दाना होगा ख़तम। वैज्ञानिकों का दावा है कि आज से धरतीवासियों के पास सिर्फ 27 साल, 251 दिन बाकी हैं।साल 2050 तक दुनिया से ख़त्म हो जाएगा सारा अनाज, नही बचेगा एक भी दाना, वैज्ञानिक का दावा
अनाज का एक एक दाना होगा ख़तम। वैज्ञानिकों का दावा है कि आज से धरतीवासियों के पास सिर्फ 27 साल, 251 दिन बाकी हैं।साल 2050 तक दुनिया से ख़त्म हो जाएगा सारा अनाज, नही बचेगा एक भी दाना, वैज्ञानिक का दावा

साल 2050 तक दुनिया से ख़त्म हो जाएगा सारा अनाज, नही बचेगा एक भी दाना, वैज्ञानिक का दावा
नई दिल्ली : दुनिया का बदलता दौर धरती को बहुत नुकसान पहुंचा रहा है. आमतौर पर खबरें आती रहती है की इतने सालों में धरती से पानी ख़त्म हो जाएगा. यह बेहद ही डराने जैसा है और हो सकता है हकीकत भी हो. परंतु अब तक आपने सिर्फ पानी ख़त्म का सुना होगा लेकिन अब जो वैज्ञानिकों नें दावा किया है वह हैरान कर देने वाला है. उनका दावा है की बढ़ती जनसंख्या के कारण धरती से दुनिया का सारा अनाज ख़त्म हो जाएगा.
27 सालों में दुनिया का सारा अनाज ख़त्म
बता दें की डेली स्टार रिपोर्ट के मुताबिक वैज्ञानिकों ने आज यानि की 24 अप्रैल से लेकर अगले 27 सालों में दुनिया का सारा अनाज ख़त्म होने का दावा किया है. सोशियोबालॉजिस्ट एडवर्ड विलसन का मानना है की जितनी धरती पर जगह है उतनी बड़ी ही एक धरती की आवश्यकता पड़ेगी अगर पूरी दुनिया के लिए खाना उत्पादन करना है तो,
8 हजार सालों जितना उत्पादन किया हुआ खाना पैदा करना
हालांकि जानकारों का कहना है की तेजी से बढ़ती जनसंख्या और खाने की बढ़ती मांग को पूरा करने के लिए अगले 40 सालों में इंसान को 8 हजार सालों जितना उत्पादन किया हुआ खाना पैदा करना पड़ेगा. वैज्ञानिको का दावा है की 2050 के बाद विश्व के देशों में अनाज की कमी होने लगेगी. जानकारों का मानना है की बढ़ती आबादी को घटती उपजाऊ जमीन और पानी की कमी से अनाज की कमी आना आम बात है. इसलिए इंसान को धरती से नियम के मुताबिक चलना सीखना होगा.