अखिल भारतीय कायस्थ महासभा बिलासपुर द्वारा किया गया हिन्दू नववर्ष शोभायात्रा का स्वागत, खीर प्रसाद बाँट कर मनाया गया चैत्र नवरात्र एवं नववर्ष

नीतेश वर्मा 

ब्यूरो हेड

बिलासपुर , शनिवार को शक्ति की भक्ति के साथ ही हिंदु नववर्ष पर बिलासपुर राममय हो गया । पूरा शहर भगवा रंग से छा गया। पुलिस ग्राउंड निकली शोभायात्रा में भगवाधारी पुरुष महिलाएं, बच्चे थिरकते नजर आए।

युवक जय श्री राम के जयकारे लगाते रहे ,शहर के हर गली और चौक चौराहों पर केसरिया झंडे तोरण से माहौल भक्तिमय हो गया|

पुलिस ग्राउंड से निकली इस भव्य हिंदू शोभायात्रा का देवकीनंदन दिक्षित चौक पर अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं केयर एंड क्योर हॉस्पिटल के संयुक्त तत्वाधान में आत्मीय स्वागत किया गया|

शोभा यात्रा की स्वागत हेतु चौक में बड़े-बड़े स्वागत द्वार बनाए गए एवं कायस्थ समाज के महिलाओं पुरुषों एवं बच्चों द्वारा शाम 5:00 बजे से रात्रि 12:00 बजे तक शोभा यात्रा में शामिल नगरवासियों लोगों को खीर प्रसाद का वितरण किया।

अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश संगठन महामंत्री चित्रांश मनीष श्रीवास्तव जी ने बताया की हिंदू नव वर्ष, चैत्र नवरात्रि के पावन पर्व को धूमधाम से मनाने हेतु समाज के लोगों ने तैयारियां 1 सप्ताह पहले से शुरू कर दी थी, कायस्थ समाज के गौरव शहर के प्रसिद्ध डॉक्टर सिद्धार्थ वर्मा (संचालक -केयर एंड क्योर हॉस्पिटल ) के विशेष सहयोग से इस कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी ने मिलकर प्रयास किया।


शोभा यात्रा रैली में शामिल सभी सनातनीयों को पुष्प वर्षा द्वारा स्वागत किया गया एवं खीर प्रसाद वितरण कर जय श्री राम के नारे लगाए गए।

इस कार्यक्रम में:- क्रेडाई अध्यक्ष डॉ. अजय श्रीवास्तव,डॉ.सिद्धार्थ वर्मा, कायस्थ महासभा के प्रदेश महामंत्री मनीष श्रीवास्तव, अध्यक्ष अतुल श्रीवास्तव, सचिव आयुष निगम, युवा अध्यक्ष रतीष श्रीवास्तव,महिला अध्यक्ष श्रीमती नीति श्रीवास्तव, युवा सचिव प्रिंस वर्मा,मदन श्रीवास्तव, प्रदीप खरे, सुजीत वर्मा, अनिल व्यास,केबी श्रीवास्तव, प्रदीप कुमार वर्मा,धर्मेंद्र श्रीवास्तव, ज्योति सक्सेना, कविता वर्मा, मीता श्रीवास्तव,अंजू श्रीवास्तव,प्रकाश श्रीवास्तव,सर्वेश श्रीवास्तव,विजय श्रीवास्तव, अमिय श्रीवास्तव, प्रशान्त वर्मा, दिशांत श्रीवास्तव, नवीन वर्मा, राजेश वर्मा,आशीष श्रीवास्तव,सोमू श्रीवास्तव, आशीष वर्मा,अभिनव श्रीवास्तव, पंकज श्रीवास्तव,अंकुश श्रीवास्तव,गौरव श्रीवास्तव, आशुतोष श्रीवास्तव,कौशल श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव,शान श्रीवास्तव, प्रशुन्न श्रीवास्तव, आदित्य श्रीवास्तव,दीपक श्रीवास्तव, अमित वर्मा, विवेक श्रीवास्तव एवं अन्य कायस्थजन शामिल हुए।

Related Articles